Join Us On WhatsApp

CM नीतीश की एक और बड़ी घोषणा, अब इन महिलाओं को दे दी बड़ी सौगात...

CM नीतीश की एक और बड़ी घोषणा, अब इन महिलाओं को दे दी बड़ी सौगात...

Another big announcement by CM Nitish
CM नीतीश की एक और बड़ी घोषणा, अब इन महिलाओं को दे दी बड़ी सौगात...- फोटो : Darsh News
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य की सरकार लगातार एक से एक घोषणाएं कर रही है। एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ी घोषणा करते हुए राज्य की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का मानदेय बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी घोषणा की है। सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आंगनबाड़ी सेविका मानदेय सात हजार रूपये से बढ़ा कर अब 9 हजार रूपये कर दिया है जबकि आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 4 हजार रूपये से बढ़ा कर 4500 रूपये कर दिया है। इस संबंध में सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि 'राज्य में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं जीवन स्तर में सुधार करने में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी इसी भूमिका का सम्मान करते हुये हमलोगों ने उनके मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। 


अब आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7,000 रूपये से बढ़ाकर 9,000 रूपये तथा आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4,000 रूपये बढ़ाकर 4,500 रूपये करने हेतु विभाग को निदेशित किया गया है। नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोगों ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण तथा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये बड़े पैमाने पर काम किया है तथा इसके लिये समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से 06 प्रकार की सेवायें प्रदान की जा रही हैं। इन सेवाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लाभुकों को उपलब्ध कराने में आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनके अहम योगदान को देखते हुये उनकी मानदेय राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। इससे सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं का मनोबल बढ़ेगा तथा समेकित बाल विकास सेवायें और बेहतर होंगी।' बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार की सरकार महिलाओं के लिए लगातार बड़ी घोषणाएं कर रही है साथ ही बड़ी सौगातें भी दे रही है।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp