Ara :- बिहार में एक बार फिर से शादी समारोह में हर्ष फायरिंग हुई है जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है.यह घटना भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में हुई है.यहां शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में 6 साल के आशीष कुमार के सिर में गोली लग गई। आनन-फानन में आशीष को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है। पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक आशीष tउदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी सिंटू कुमार का बेटा है।
वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग तेतरिया मोड के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण और परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल उदवंतनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।
मृत बच्चे के परदादा डिग्री सिंह बताया जाता है कि पड़ोस में ही राम बच्चन की बेटी की शादी थी। बारात, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अगरुआ गांव से आया हुआ था। आशीष अपने मम्मी-पापा और बहन के साथ शादी समारोह में शामिल होने गया था। जयमाला के दौरान सभी स्टेज के पास खड़े थे। इसी दौरान लड़की के घर वालों की तरफ से छत पर चढ़कर अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग की जा रही थी। फायरिंग के दौरान पिस्टल में गोली फंसने के कारण युवक पिस्टल नीचे कर कॉक कर रहा था, तभी अचानक फायरिंग हो गई और गोली आशीष के सिर में जा लगी और उसकी मौत हो गई.घटना के बाद किसी तरह शादी हुई।
वहीं उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि शादी समारोह में जयमाला के दौरान बच्चे को गोली लगी थी । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आरा से आकाश की रिपोर्ट