Daesh NewsDarshAd

बिहार में एक और मुठभेड़, गोपालगंज में शिक्षक हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली..

News Image

Gopalganj :- उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी अपराधियों का एनकाउंटर लगातार हो रहा है, ताजा मामला गोपालगंज के शिक्षक हत्याकांड को लेकर है जहां आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है और पुलिस ने आरोपी शूटर को गोली मारी है. जख्मी हालत में आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताते चलें कि गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के झीरवा निवासी शिक्षक अरविंद यादव की 10 जनवरी को घर से स्कूल जाते समय हत्या कर दी गयी थी. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि शिक्षक अरविंद यादव हत्या में शामिल बदमाश अभिषेक यादव अपने घर में ही छिपा है. पुलिस अपने दल बल के साथ भगवान टोला गांव पहुंची और हत्याकांड में शूटर की भूमिका निभाए अभिषेक कुमार यादव को गिरफ्तार किया. 

हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस ने पूछताछ की तब उसने पिपराही पुल के समीप एक खेत में मिट्टी के अंदर छिपाकर रखने की बात कही. निशानदेही के लिए पुलिस उसे लेकर पिपराही पुल के पास पहुंची और जमीन के अंदर छिपाकर रखे हथियार निकाल कर उसने मौके का फायदा उठाकर पुलिस की टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस बाल बाल बच गई, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई. एक गोली बदमाश अभिषेक यादव के पैर में लगने से वह जख्मी हो गया.
हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन ने मुठभेड़ की घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपी शूटर का इलाज कराया जा रहा है. घायल होने के बाद उसे स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था बाद में उसे पटना रेफर किया गया है.


Darsh-ad

Scan and join

Description of image