Barh - पटना जिला के बाद अनुमंडल में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है.पिछले दो महीनों में दर्जन भर घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। लेकिन बाढ़ पुलिस आज भी उन चोरों को पकड़ने में असफल है।
ताज़ा मामला मलाही का है. यहां एक घर मे फिर से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें आभूषण एवं नगदी समेत कई सामानों की चोरी की गई है।
बताते चलें कि चोरों पर नकेल कसने के लिए बाढ़ पुलिस ने एसआईटी गठन करने के दावे किए थे लेकिन अभी तक ऐसा कुछ होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। अब तक चोरों ने कई घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवर सामान और नकदी पर अपना हाथ साफ कर चुके हैं। चोर बंद घरों को ही अपना निशाना बना रहे हैं। अब ऐसे में जो यहाँ के वासी हैं वो अपने रिश्तेदारों के यहाँ जाने से भी घबराने लगे हैं। कई ऐसे घरों में भी चोरियां हुई जहाँ के लोग अपने परिवार का इलाज कराने घर में ताला बंद कर डॉक्टर के यहाँ गए हुए थे।
बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट