Muzaffarpur : बिहार STF की विशेष टीम ने मुजफ्फरपुर जिले का कुख्यात वांछित अपराधी विष्णु कुमार को गिरफ्तार किया है। बता दें कि अराधी के खिलाफ कई तरह का मामला दर्ज था। जिसके बाद पुलिस ने आर्मस एक्ट में लालगंज (वैशाली) थाना क्षेत्र से छापामारी कर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। अपराधी कि ओर से अपने अन्य सहयोगी अपराधकर्मियों के साथ मिलकर दिनांक 19 जनवरी 2025 की रात्रि में मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत खबरा स्थित फ्लिपकार्ट कम्पनी के कार्यालय से 4 लाख 93000 रुपया की लूट और ऑफिस के कर्मी प्रकाश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं पुलिस ने उक्त अपराधी के विरूद्ध मुजफ्फरपुर और वैशाली जिला के कई थानों में हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट सहित कुल 02 कांड दर्ज