Daesh NewsDarshAd

कैमूर में दहेज की बली वेदी चढ़ी एक और नव विवाहिता..

News Image

Kaimur - मानवता को शर्मसार करने वाली घटना कैमूर जिले में हुई है, जहाँ दहेज लोभियों ने शादी के डेढ़ साल बाद दहेज के लिए गला दबाकर  हत्या कर दी हत्या।घटना के बाद महिला का शव छोड़ ससुराल वाले फरार हो गए.

महिला कि माँ पुलिस से बेटी के हत्यारों पर कार्रवाई की मांग कर रही है।

 यह मामला मिला कैमूर जिले के चाँद थाना के किशनपुरा गाँव की है.मृतका ज्योति कुमारी सोनहन थाना के सेमरा गाँव की रहने वाली थी. करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी.शादी में तीन लाख रुपया एक बाइक दिया गया था उसके बाद भी लड़का हर वक्त दहेज के लिए मारपीट करता था उसके बाद मायके वाले ने मकान भी बनवाया ।फिर भी मारपीट और प्रताड़ित करना बंद नहीं किया तो कोर्ट में केस किया. उसके बाद कोर्ट से विदाई कर लड़का अपने घर लाया था रविवार को महिला को गला दबा कर हत्या कर ससुराल वाले फरार हो गए।

 मृतका की माँ हीरावती देवी ने कहा कि मेरी बेटी की शादी चाँद थाना के  किशनपुरा गांव निवासी सूरज से हुआ था अभी शादी के डेढ़ साल हुआ.एक बेटी भी है ।जब शादी हुआ एक माह बाद से ही मेरी बेटी को मारपीट पैसे का डिमांड आते रहा जब कि दहेज में तीन लाख रुपया एक बाइक दिया गया था उसके बाद भी मारपीट करता रहा उसके बाद उसका मकान भी बनवाए फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ तो कोर्ट में केस किया गया. कोर्ट से लड़का विदाई कर अपने घर ले गया.रविवार को देर शाम सूचना मिली कि अपनी बेटी का मौत हो गया है जब हमलोग पहुँचे तो घर के सभी लोग फरार हो गए।हम पुलिस से मांग करते है कि सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो।

वही चाँद थाना के थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि किशुनपुरा गांव में महिला कि मौत हुई है परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले गए है. आवेदन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image