Patna :- ऑपरेशन सिंदूर में बिहार का एक और बेटा शहीद हो गया है. सिवान का रहने वाला रामबाबू प्रसाद 9 मई को पाकिस्तान की गोलीबारी में घायल हो गए थे, और इलाज के दौरान आज उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक रामबाबू की तीन महीना पहले ही धूमधाम से शादी हुई थी.
मिली जानकारी के अनुसार शहीद जवान रामबाबू प्रसाद सिवान जिले के गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के वासिलपुर गांव के निवासी थे इनके पिता हरिहरपुर पंचायत में उप मुखिया रह चुके थे. रामबाबू प्रसाद की फरवरी 2025 में शादी हुई थी. शादी के बाद फरवरी के अंतिम सप्ताह में वे घर से जम्मू कश्मीर के लिए निकले थे और अपनी पत्नी और परिवार के लोगों को जल्द वापस आने का वादा किया था, पर अब उनका डेड बॉडी वापस घर आने वाला है, क्योंकि भारत माता की सुरक्षा में उन्होंने अपने जान की बलि चढ़ा दी. शहीद राम बाबू प्रसाद जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर आर्मी जवान के रूप में तैनात थे.
बताते चलें कि इससे पहले सारण जिले के मोहम्मद इम्तियाज बीएसएफ सब इंस्पेक्टर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हो गए थे.