Daesh NewsDarshAd

सैफ अली खान पर हमले को लेकर एक और संदिग्ध पर शिकंजा, पुलिस कर रही पूछताछ

News Image

एक्टर सैफ अली खान पर हमले की खबर ने हर किसी को चौंका दिया. सैफ का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में जारी है. इधर, पुलिस भी लगातार जांच में जुटी हुई है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ गई है. दरअसल, इस हमले के मामले में पुलिस ने एक और संदिग्ध शख्स पर शिकंजा कसा है. साथ ही उस शख्स से पूछताछ भी की जा रही है. हालांकि, इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है और मुंबई पुलिस ने भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. बांद्रा पुलिस स्टेशन में पुलिस की ओर से पूछताछ जारी है. मालूम हो कि, सैफ पर हमले को 60 घंटे बीत चुके हैं और अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बावजूद पुलिस को एक सुराग तक हाथ नहीं लगा है, जो हैरान कर करता है. 

वहीं, उस पर सवाल उठ रहे हैं कि वह अब तक इस मामले में आरोपी की पहचान या उसे पकड़ क्‍यों नहीं पाई है. पुलिस 35 टीमें बनाकर संदिग्ध आरोपी की खोज कर रही है. पिछले दिनों की गतिविधियों पर नजर डालें तो, सैफ अली खान पर 15 जनवरी की रात ढाई बजे हमलावर ने घर में घुसकर चाकू से अटैक किया था. जिसके बाद अगले ही दिन मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया था, जबकि दूसरा फरार था. पुलिस तुरंत ही जांच में जुट गई थी और अब 60 घंटे बाद एक और संदिग्ध हिरासत में लिया गया है. हालांकि, इसे लेकर भी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि ये कौन है, क्‍या यह वही हमलावर है ? इसको लेकर अभी पुलिस कुछ नहीं बता रही है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार, 17 जनवरी को भी शाहिद नाम के एक शख्‍स को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया था. बाद में पता चला कि, उसका इस केस से कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में समझा जा रहा है कि, हिरासत में लिए गए इस संदिग्ध का भी शायद यही हाल न निकले. वहीं, अभी तक पुलिस को जो CCTV फुटेज बरामद हुए हैं, उनमें एक संदिग्ध बांद्रा पुलिस स्टेशन के आसपास घूमते और फिर रेलवे स्टेशन पर देखा गया. यह भी बता दें कि, सैफ पर हमले से चार दिन पहले उसने वर्सोवा में एक घर में जूते चुराए थे. सैफ अली खान पर हमले के बाद उसने रेलवे स्टेशन पर एक दुकान से हेडफोन खरीदा. पुलिस मान रही है कि, शायद हमलावर मुंबई से फरार हो चुका है या फिर आस-पास के इलाकों में छुपा हो सकता है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image