मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जीत पाने के लिए दोनों टीम के खिलाड़ियों की ओर से कड़ी मशक्कत की जा रही है. ऐसे में आज चौथे टेस्ट मैच के पांचवे दिन कहीं ना कहीं भारत के क्रिकेट फैंस निराश हो रहे हैं. बात करें विराट कोहली की तो, उन्होंने मिचेल स्टार्क ने 5 रन पर आउट कर दिया. लेकिन, दूसरी तरफ उन्होंने खराब परफॉर्मेंस से फैंस को निराश कर दिया. दरअसल, एक बार फिर विराट कोहली ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंद को खेलने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे.
तो वहीं, गेंद कोहली के बल्ले से एज लेकर किया स्लिप में खड़े उस्मान ख्वाजा की तरफ गई और ख्वाजा ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की. इ दौरान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और साथी खिलाड़ी केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी मैच देखने आई थीं और कोहली के आउट होने पर उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर अब सामने आई है. उधर, विराट कोहली के आउट होने के बाद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने अपनी आंखों पर हाथ रख लिया था. इधर, अथिया के चेहरे पर भी निराशा साफ झलक रही थी.
आपको बता दें कि, विराट कोहली ने इस टेस्ट सीरीज के 4 मैचों की 8 पारियों में सिर्फ 172 रन बनाए हैं. हालांकि, पर्थ टेस्ट में उन्होंने शतक भी ठोका था. बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम के सामने 340 रन का टारगेट रखा है. ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 234 रन बनाकर ऑल आउट हुई. जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए पंजा खोला था. उन्होंने इस टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 70 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए.