Chhapra : सारण जिले के एकमा-मांझी मुख्य सड़क पर रविवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के गंजपर निवासी 45 वर्षीय अजीज मियां के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अजीज मियां सुबह अपने घर के बाहर सड़क किनारे खड़े थे, तभी मांझी की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, ट्रक उन्हें रौंदते हुए करीब 100 मीटर दूर घर के पास रखे बालू के ढेर में घसीटते हुए ले गया। हादसे में अजीज मियां की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि हादसे की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस करीब दो घंटे देरी से घटनास्थल पर पहुंची। इससे आक्रोशित लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई। घटना के बाद लोगों ने टायर जला कर आगे नहीं शुरू कर दी और पुलिस के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं इस घटना के बाद काफी देर के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा अस्पताल भेजा जाने की कार्रवाई एकमा थाना प्रभारी उदय कुमार के द्वारा की जाने लगी इसका लोगों ने जमकर विरोध किया। वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों को समझा बूझकर जाम समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि जल्द ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट