Join Us On WhatsApp

App Banned: अश्लील कंटेंट पर सरकार का बड़ा एक्शन, Ullu ऐप समेत 25...

भारत सरकार ने हाल ही में अश्‍लील कंटेंट दिखाने वाले 25 ओटीटी ऐप्‍स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इनमें उल्‍लू, ऑल्‍ट और देसी फ्लिक्‍स जैसे चर्चित नाम शामिल हैं।

App Banned: Ashleel content par sarkar ka bada action, Ullu
अश्लील कॉन्टेन्ट पर सरकार का बड़ा एक्शन- फोटो : Google Image

Darsh Desk : एंटरटेनमेंट के नाम पर सॉफ्ट पोर्न कंटेंट परोसने वाले ओटीटी ऐप्‍स पर भारत सरकार ने कार्रवाई की है। आपको बता दें कि, कुछ जाने पहचाने ऐप्‍स पर भी पाबंदी लगाई गई है। बता दें कि, भारत सरकार ने कुल 25 ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स और उनके मोबाइल ऐप्‍स को बैन कर दिया है। इनमें उल्‍लू ऐप, ऑल्‍ट शामिल हैं। देसी फ्लिक्‍स और बिग शॉट्स जैसे ऐप्‍स पर पाबंदी लगाई गई है। यह कार्रवाई सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने तमाम जांच एजेंस‍ियों से मिली जानकारी के बाद की है। जो ऐप्‍स भारत में बैन क‍िए गए हैं, उन पर आरोप लगते हैं कि, दर्शकों को अश्‍लील और सेमी पोर्नोग्राफ‍िक वेब सीरीज दिखाई जाती है। काफी वक्‍त से ऐसे ऐप्‍स के ख‍िलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी। जिसके बाद सरकार ने आईटी एक्‍ट के तहत इन ऐप्‍स को हटाने और इन प्‍लेटफॉर्म्‍स तक एक्‍सेस को ब्‍लॉक करने का आदेश दिया है।


वहीं कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जिन OTT ऐप्‍स पर कार्रवाई की गई है, वो बार-बार नियमों का उल्‍लंघन कर रहे थे। ऐसे ऐप्‍स को मोबाइल से ज्‍यादा एक्‍सेस किया जा रहा था। ज्‍यादातर ऐप्‍स फ्री थे और सोशल मीडिया के जरिए उनका प्रमोशन भी किया जाता था। अब इनका कंटेंट नहीं देखा जा सकेगा क्‍योंकि सरकार ने मोबाइल ऐप्‍स और वेबसाइटों दोनों पर पाबंदी लगाई है।


आपको बता दें कि, बैन के आदेश के बाद अब गूगल और ऐपल को अपने ऑनलाइन स्‍टोर्स से इन ऐप्‍स को हटाना होगा। वहीं वेबसाइटों के यूआरएल ब्‍लॉक कर दिए जाएंगे। सरकार का कहना कि, इन ऐप्‍स की वजह से बच्‍चों तक आसानी से अश्‍लील कंटेंट पहुंच रहा था। 



किन प्लेटफॉर्म्स पर लगा बैन?

1. ALTT

2. ULLU

3. Big Shots App

4. Desiflix

5. Boomex

6. Navarasa Lite

7. Gulab App

8. Kangan App

9. Bull App

10. Jalva App

11. Wow Entertainment

12. Look Entertainment

13. Hitprime

14. Feneo

15. ShowX

16. Sol Talkies

17. Adda TV

18. HotX VIP

19. Hulchul App

20. MoodX

21. NeonX VIP

22. Fugi

23. Mojflix

24. Triflicks

25. ShowHit

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp