Daesh NewsDarshAd

सरकारी नौकरी की तरह विधायक के टिकट के लिए आवेदन,, जनसुराज पार्टी ने की घोषणा..

News Image

Patna :- बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर नवंबर महीने में होने वाली है और ऐसी संभावना है कि सितंबर माह में बिहार में आदर्श आचार संहिता लग जाएगी. इस चुनाव को लेकर सभी दलों की तरफ से तैयारी की जा रही है लेकिन सबसे नई जनसुरज पार्टी सभी 243 सीटों के प्रत्याशियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस पार्टी ने प्रत्याशियों का चुनाव दूसरी अन्य पार्टियों से अलग सिस्टम से करने की बात कही है.

 मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांग रही है। चुनाव लड़ने के इच्छुक कोई भी व्यक्ति 11 मार्च तक आवेदन दे सकते हैं. पार्टी तीन स्तरों पर आवेदनों की जांच करेगी। उम्मीदवारों के मूल्यांकन के लिए 10 मानदंड तय किए गए हैं.

जन सुराज पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति के संयोजक आरएन सिंह ने बताया कि मूल्यांकन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में, विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय लोग, पार्टी के पदाधिकारी और विधानसभा प्रभारी समिति आवेदनों की जांच करेंगे। दूसरे चरण में, जिला संगठन और अनुमंडल पदाधिकारी तय मानदंडों पर मूल्यांकन करेंगे।
तीसरे चरण में, 11 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति जिला समिति की सिफारिशों की समीक्षा करेगी। यह समिति शीर्ष नेतृत्व को अपनी सिफारिश भेजेगी। सिफारिशों में बदलाव करने का अधिकार सिर्फ राज्य की कोर समिति को होगा। अगर किसी समिति का सदस्य खुद आवेदक है, तो वह अपने जिले की समीक्षा बैठक में शामिल नहीं हो सकेगा।


Darsh-ad

Scan and join

Description of image