Araria :-बिहार के अररिया में तीन लाख के कुख्यात इनामी अपराधी चुन्नू झा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है ।इस मुठभेड़ में पांच पुलिस कर्मी भी घायल हुए है ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल पुलिस कर्मियों का हाल जाना ।पत्रकारों से बात करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह अररिया जिला पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है । मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश पूर्णिया में तनिष्क शो रुम लुट कांड का आरोपी था जिसे पुलिस ने सूझ बुझ के साथ ढेर कर दिया गया है ।वही दूसरी तरफ पुलिस के द्वारा मृतक अपराधी के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद मृतक अपराधी के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे ।मृतक के पिता और भाई ने बताया कि चुन्नू झा बीते 7 - 8 महीने से फरार था और परिवार से उसका कोई संपर्क नहीं था। पुलिस फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा रही है ।पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। गौरतलब हो कि आज अहले सुबह नरपतगंज थाना क्षेत्र के थलहा नहर के पास जब पुलिस ने चुन्नू झा को आत्मसमर्पण हेतु कहा तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया ।जिसमें जवाबी कारवाई में उसे ढेर कर दिया गया ।
अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट