Daesh NewsDarshAd

22 लाख की डकैती मामले में अररिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी..

News Image

Araria:-फारबिसगंज में 28 फरवरी को हुए 22 लाख रुपये की डकैती मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सिमराहा और रानीगंज थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को पकड़ा है और इनके पास से दो देशी कट्टा, एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा, एक एंड्रॉयड मोबाइल, अपाचे मोटरसाइकिल और 70 हजार रुपये बरामद किए हैं.

एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों में मो. आशिक और मो. कादिर शामिल हैं। कादिर की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग हुई, जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।छापेमारी में फारबिसगंज, सिमराहा और रानीगंज थाने की पुलिस के साथ सशस्त्र बल भी शामिल थे।

अररिया से अरूण कुमार की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image