'सिलेब्रिटी मास्टरशेफ' को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट देखा जा रहा है. दर्शकों को यह शो खूब पसंद भी आ रहा है. ऐसे में बात करें अर्चना गौतम की तो, वे अपने कुकिंग स्टाइल से हर किसी को चौंका रही हैं और जमकर एंटरटेन भी कर रहीं हैं. इसी बीच 'सिलेब्रिटी मास्टरशेफ' का एक प्रोमो सामने आया, जिसमें यह देखा गया कि, अर्चना ने ऐसी डिश बनाई कि खाते ही शेफ विकास खन्ना की जीभ ही कट गई. यह देख अर्चना गौतम घबरा गईं और रोने लगीं. बता दें कि, मेकर्स ने इसका प्रोमो भी रिलीज किया है.
प्रोमो की बात करें तो उसमें दिखाया गया कि, विकास खन्ना, अर्चना गौतम की डिश टेस्ट करते हैं, लेकिन तभी उन्हें जोर का धसका लगता है और जीभ कट जाती है. वह तुरंत ही पानी पीते हैं. वहीं फराह और रनवीर बरार के साथ बाकी सभी कंटेस्टेंट्स उनकी हालत देख चौंक जाते हैं. उसके बाद फराह खान पूछती हैं- अर्चना तूने क्या डाला है डिश में ? अर्चना ने कहा- मैम कुछ भी नहीं. फिर फराह बोलीं, 'उनकी जुबान कट गई है. पक्का तूने कुछ नहीं डाला ? पिछली बार डिश में कोई नुकीली चीज छोड़ दी थी. यह सुनकर अर्चना बुरी तरह घबरा जाती हैं. वह बोलती हैं, 'कुछ भी नहीं, जो सामान मुझे यहां से मिला, वही था.' वह फिर रोने लगीं और बोलीं कि मैंने कुछ भी नहीं डाला है.
हालांकि, इस दौरान इसके बाद विकास खन्ना उन्हें चुप करवाते हैं और कहते हैं, 'इसमें तेरी कोई गलती नहीं है. रोने की जरूरत नहीं है. एक ही तो मुझे हंसाती है और तू मुझे रुला मत.' इसके बाद सभी ने अर्चना गौतम की डिश टेस्ट की और उन्हें ब्लैक एप्रन मिला. याद दिला दें कि, इससे पहले एक प्रोमो आया था, जिसमें शेफ रनवीर बरार, अर्चना की डिश देख गुस्सा हो गए थे और कहा था कि, आप यह शो छोड़कर जा सकती हैं, क्योंकि इस तरह का खाना बनाकर आप ज्यादा आगे नहीं जा सकतीं.