सुपौल: अक्सर लोग अपने रोजमर्रा और खाने पीने की चीजें खरीदते हैं लेकिन इस दौरान शायद ही कुछ लोग होते हैं जो उन सामानों का एक्सपायरी डेट देखते हैं। अगर आप भी सामान खरीदते वक्त एक्सपायरी डेट नहीं देखते हैं तो फिर सावधान हो जाइये। दरअसल सुपौल में छापेमारी के दौरान किरण दुकानों में भारी मात्रा में एक्सपायर्ड बिस्कुट और नमकीन बरामद की गई है जिसके बाद अब प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है।
मामला सुपौल के त्रिवेणीगंज बाजार का है जहां मंगलवार को एसडीएम अभिषेक कुमार के निर्देश पर युगल चौक के समीप टीम किराना दुकान में जांच के लिए पहुंची थी। MO नेहा कुमारी के नेतृत्व में टीम ने किराना दुकान में विभिन्न सामानों की जांच की तो कई ऐसे उत्पाद मिले जो एक्सपायर हो चुके थे या फिर उनके पैकेट पर मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट लिखी ही नहीं थी। मामले को लेकर MO नेहा कुमारी ने बताया कि स्पेशल स्वीट्स, सोन पापड़ी, सेवई, रश्मि जर्दा, संजय तंबाकू, मुंबई फ़िल्टर बीड़ी, राजभोग बेसन, दुल्हन गुल, टिंकू सुपारी, सोनाक्षी अगरबत्ती तथा भोलेनाथ काजू मसाला शामिल है जिसके पैकेट पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट नहीं लिखे हैं।
यह भी पढ़ें - देखते रह गये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के ऊपर बरसाई लाठी, पहुंचे थे मधुबनी...
इसके साथ ही दुकान में कई चॉकलेट और बिस्कुट भी मिले जिस पर एक्सपायरी डेट या तो पार कर चुका है या फिर नियमानुकूल डेट से आगे का समय लिखा हुआ था। दुकान में निमकी टेस्ट मिक्सचर के करीब ढाई सौ पैकेट एक्सपायर थे। मामले में एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि मेला ग्राउंड के पास स्थित किराना दुकान में जांच की गई जहां कुछ खाद्य सामग्री नियमों के विपरीत पाई गई हैं। विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही एसडीएम ने सभी दुकानदारों को आगाह किया कि अपनी दुकानों में वैसी कोई भी खाद्य पदार्थ न बेचें जिसके सेवन से किसी की सेहत पर असर पड़े।
यह भी पढ़ें - शिक्षा विभाग से हटाये गए आउटसोर्सिंग कर्मी पहुंचे BJP ऑफिस, कहा 'हमारी बस इतनी से...'
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट