Daesh NewsDarshAd

औरंगाबाद बाजार में महिला सिपाही और वकील के बीच तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल..

News Image

Aurangabad :-  सिविल ड्रेस में राइफल के साथ जा रही एक महिला सिपाही और एक वकील आपस में गिर गए और दोनों के बीच जमकर तू तो मैं मैं हुई. दोनों ने अपने-अपने विभाग के पावर कहा नाक दिखाने की कोशिश की इस बीच बाजार में काफी भीड़ जमा हो गई. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 यह मामला  औरंगाबाद बाजार जय गणेश मंदिर के पास की है.सड़क पर एक महिला सिपाही और एक वकील भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। महिला सिपाही सिविल ड्रेस में थी और राइफल लटकाए बुलेट पर जा रही थी.किसी के साथ सवार थी। महिला पुलिसकर्मी की राइफल से वकील को चोट लग गई थी, जिसके बाद बहस शुरू हुई थी। इसके बाद वकील मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगा, जिसे महिला पुलिसकर्मी ने छीन लिया। वहीं वकील ने बुलेट में लगी चाबी निकाल ली। करीब 30 मिनट तक महिला पुलिसकर्मी और वकील के बीच बहस होती रही। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। 

इस दौरान वकील रौशन शर्मा ने बताया कि वे अपने घर टिकरी रोड से कचहरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गणेश मंदिर के पास उनके पीछे से एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक सवार गुजर रहा था। बाइक पर एक महिला सिपाही नॉर्मल ड्रेस में राइफल लेकर बैठी हुई थी। इसी दौरान राइफल के बट से उन्हें चोट लग गई। जब उन्होंने रोका, तो हेलमेट लगाकर पीछे बैठी महिला पुलिसकर्मी आवेश में आ गई। इसके बाद उसके साथ मौजूद बुलेट चला रहा युवक बाइक रोककर उतरा और गालियां देने लगा । उसके बाद में वीडियो बनाने लगे तो महिला पुलिसकर्मी ने मोबाइल छीन लिया और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी।

 मोबाइल लेकर महिला सिपाही और उसके साथ बाइक चला रहा युवक बाइक पर बैठकर जाने की तैयारी करने लगे। तभी वकील रोशन ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली। इसी दौरान नगर थाना का एक पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गया और किसी तरह मामले को रफा-दफा करने में जुट गया। काफी देर के बाद जब महिला सिपाही ने वकील का मोबाइल दिया.

वकील रौशन शर्मा ने मामले को लेकर सीनियर अधिकारियों से शिकायत की बात कही है। हालांकि, जब महिला पुलिसकर्मी से बात करने की कोशिश की गई, तो वो अपने साथी के साथ बाइक पर बैठी और फरार हो गई।

 इस मामले में नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुझे इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है। अगर कोई आवेदन मिलता है, तो कार्रवाई की जाएगी।

 औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image