पटना: बिहार चुनाव को लेकर NDA में सीट बंटवारे पर सभी दलों की सहमति बन गई जिसके बाद सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी गई है। सोमवार की शाम NDA घटक दल के नेता संयुक्त प्रेस वार्ता कर सीट शेयरिंग की आधिकारिक घोषणा करेंगे साथ ही उम्मीदवारों के नाम की सूची भी जारी करेंगे। इससे पहले दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा जमुई सांसद सह बिहार चुनाव प्रभारी अरुण भारती ने सीट शेयरिंग के मामले को लेकर कहा कि गठबंधन धर्म की वजह से हम अपने सरे कार्यकर्ताओं को समाहित नहीं कर पा रहे हैं, इसका मुझे खेद है। उन्होंने इस बात की घोषणा की कि हमारी पार्टी को जितनी भी सीटें मिली हैं हम उन सीटों पर सिर्फ अपने कार्यकर्ता को ही मौका देंगे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी के सवाल पर हाथ जोड़ते हुए कहा कि बाद में बात करते हैं।
यह भी पढ़ें - जन सुराज के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने पर एक बार फिर हुआ हंगामा, कार्यकर्ताओं ने लगाये कई गंभीर आरोप...
बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग पर मामला काफी गर्म रहा। इस दौरान एक तरफ जहां चिराग पासवान 30 से 40 सीटों की मांग पर अड़े थे तो जीतन राम मांझी 15 और उपेंद्र कुशवाहा 12 सीटों की मांग पर अड़े थे। भाजपा नेताओं ने सभी सहयोगी दलों से बातचीत कर उन्हें अंतिम में मनाया। सीट शेयरिंग की घोषणा के अनुसार भाजपा-जदयू 101-101, चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रा) 29 और मांझी-कुशवाहा को 6-6 सीटें दी गई। सीट शेयरिंग पर मांझी और कुशवाहा संतोष तो जता रहे हैं लेकिन कहीं न कहीं उनके बयान में दर्द जरुर सामने आ रहा है। इस मामले में अब लोजपा(रा) के बिहार चुनाव प्रभारी अरुण भारती ने कुछ भी कहने से बचते हुए सीधे हाथ जोड़ लिए।
यह भी पढ़ें - दिल्ली से पटना पहुंचे NDA गठबंधन के नेता, जोश में कहा 'आज से करेंगे....'