Delhi:- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनादेश को स्वीकार करते हुए अपनी हार मान ली है और जीत के लिए बीजेपी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ दिल्ली की जनता ने बीजेपी को बहुमत दी है उन्हें लगता है कि बीजेपी उन उम्मीदों के लिए काम जरुर करेगी.
वीडियो मैसेज के जरिए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सेवा भावना से लोगों के लिए आगे भी काम करते रहें चाहे वह सत्ता में रहे या नहीं रहे. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों ने काफी मेहनत की और काफी लड़ाई लड़ी है हम लोग की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी और लोगों की सेवा के लिए काम करते रहेंगे.
वही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी में अपनी जीत के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अपने कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए धन्यवाद किया.