Patna :- ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजधानी पटना समेत बिहार के 6 जिलों बेगूसराय अररिया किशनगंज कटिहार और पूर्णिया में मॉक ड्रिल की गई. शाम 7:00 बजे ब्लैकआउट हो गया, गाड़ियां जहां की तरह रुक गई.इस दौरान कई जगहों पर मॉक ड्रिल की गई, और इमरजेंसी में हादसों से बचाव की ट्रेनिंग दी गई.
वहीं अररिया में सात बजे से पहले विभिन्न चौक चौराहों और बाजारों में सायरन की आवाज गूंजी,लोगों ने अपनी अपनी लाइटें बंद कर दी।पूरा शहर दस मिनट तक ब्लैक आउट में रहा।लोगों ने अपने अपने घरों और प्रतिष्ठानों की लाइट को पूरी तरह ऑफ कर दिया।NH 57पर सड़क पर दौड़ रही वाहनों ने अपनी अपनी लाइट को बंद कर सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर दी और सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा मंत्रालय,होमगार्ड आपदा प्रबंधन विभाग,दमकल विभाग,स्वास्थ्य विभाग,जिला पुलिस और प्रशासन के आह्वान का पालन करते हुए ब्लैक आउट में सहयोग दिया।समाहरणालय सहित जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भी सात बजने के बाद लाइट को ऑफ कर दी गई।डीएम अनिल कुमार ने युद्धाभ्यास के तहत ब्लैक आउट के पूरी तरह सफल रहने का दावा किया गया है।उन्होंने आम नागरिकों से मिले सहयोग को लेकर आभार व्यक्त किया।