पाकिस्तान और दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. पिछले दिनों हुए मुकाबले में इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने शिकस्त दी. बता दें कि, इस हार के बाद टूर्नामेंट में इंग्लैंड का सफर समाप्त हो गया है. मैच की बात करें तो, इंग्लैंड के सामने 326 रनों का टारगेट था, लेकिन जोस बटलर की टीम 49.5 ओवर में 317 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था. वहीं, इस जीत के बाद अफगानिस्तान के फैन खुशी से झूम उठे.
हालांकि, इस दौरान ग्राउंड पर एक वाकया भी देखने के लिए मिला. दरअसल, इस दौरान एक फैन मैदान में घुस गया. यह अफगान फैन अपने खिलाड़ियों से मिलना चाहता था. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह फैन को पकड़ को पकड़ा. मैच में अफगानिस्तान की जीत के बाद देखा गया कि, फैन ने पिच पर पहुंच जमकर हंगामा किया. हालांकि, इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जैसे-तैसे हालात को संभाला, लेकिन पाकिस्तानी स्टेडियमों में सुरक्षा पर फिर से सवाल उठने लगे हैं.
वहीं, यह कोई पहली बार नहीं है, जब इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल उठा हो. इससे पहले पिछले दिनों न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र से मिलने के लिए फैन ग्राउंड में घुस गया. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने फैन को गिरफ्तार कर लिया. एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रचिन रविंद्र को गले लगाने वाला फैन प्रतिबंधित इस्लामी संगठन का सदस्य है.