दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पूरे 12 सालों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. जिसके बाद स्टेडियम से कई खास पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पूरे स्टेडियम में जश्न का माहौल देखा गया. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, सुनील गावस्कर टीम इंडिया की जीत से काफी खुश नजर आए थे.बता दें कि, जिस वक्त टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब उठा रही थी, उसी वक्त सुनील गावस्कर खुद को रोक नहीं पाए और वह एक छोटे बच्चे की तरह डांस करते हुए नजर आए. मैच के बाद मैदान पर कमेंट्री कर रहे गावस्कर को उछलते हुए देखा गया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 75 साल की उम्र में ऐसा उत्साह बहुत कम देखने को मिलता है. इधर, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 251 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर टारगेट को चेज कर लिया. रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे और उन्होंने 76 रन की पारी खेली. भारतीय क्रिकेट टीम ने इसी के साथ अपने नाम तीसरी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी कर ली है. टीम इंडिया ने सबसे पहले 2002, फिर 2013 और इसके बाद 2025 में इस खिताब को जीता है. इसके अलावा टीम इंडिया साल 2000 और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में रनर्स अप भी रही थी.