Daesh NewsDarshAd

LSG की जीत होते ही खुशी से झूम उठे मालिक संजीव गोयनका, पंत को लगाया गले

News Image

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने दमदार जीत दर्ज की. सनराइजर्स हैदराबाद ने 190 रन बनाए. जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को 191 रन जीत के लिए बनाने थे. लेकिन, इस टारगेट को एलएसजी ने आसानी से पार कर लिया. इसी के साथ ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने महज 16.1 ओवर में 5 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. इस जीत को लेकर टीम के पूरे खिलाड़ी तो खुश थे ही लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका भी खुशी से पूरी तरह झूम उठे. साथ ही उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को गले से लगा लिया.

जिसके बाद अब इस पूरे वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऋषभ पंत को संजीव गोयनका जिस तरह से खुशी में गले लगा रहे हैं, उसका वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल, डेविड मिलर ने जैसे ही विनिंग हिट लगाया, संजीव गोयनका खुशी से उछल पड़े. इसके बाद संजीव गोयनका ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को गले लगा लिया. साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर जहीर खान समेत अन्य कोचिंग स्टाफ से मिले. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स को हार का सामना करना पड़ा था.

हालांकि, उस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स जीतते-जीतते हार गई थी. जिसके बाद संजीव गोयनका के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी. लेकिन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों ने निराश नहीं किया. सनराइजर्स हैदराबाद के 190 रनों के जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16.1 ओवर में 5 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों पर 70 रन बनाए. इसके अलावा मिचेल मार्श ने 31 गेंदों पर 52 रनों का योगदान दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. इसके अलावा मोहम्मद शमी, एडम जंपा और हर्षल पटेल को 1-1 कामयाबी मिली.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image