Daesh NewsDarshAd

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के औरंगाबाद पहुंचते ही सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म

News Image

Aurangabad :-भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की सिंगर पत्नी ज्योति सिंह विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. सोमवार को वह औरंगाबाद जिले के दौरे पर वह आए इसके बाद से वहां की राजनीति में एक बार फिर से ज्योति सिंह और पवन सिंह की चर्चा होने लगी है.

पवन-ज्योति लगातार कर रहे हैं दौरा 

गौरतलब है कि पवन-ज्योति दंपत्ति के स्टारडम का जादू लोगों के सर चढ़कर बोलता है। दोनों की गजब की फैन फॉलोइंग है। दोनों में से एक भी जहां जाते है, उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों का भारी हुजुम उमड़ पड़ता है। इसी वजह से दोनों ही जब औरंगाबाद आते है, तो चुपके ही आते है और चुपके ही वापस चले जाते है। मीडिया तक को भी उनके आने की कभी-कभार भनक नही लग पाती। इसके बावजूद जैसे ही लोगों को उनके आने की भनक लगती है। लोग भारी संख्या में उन्हे देखने और सुनने उमड़ आते है। 

  सीटों को लेकर सस्पेंस

 बताते चलने की लोकसभा चुनाव में पवन सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव निर्दलीय लड़े थे. इस वजह से एनडीए के प्रत्याशी ओपन कुशवाहा की बड़ी हार हुई थी. यही वजह है कि विधानसभा चुनाव को लेकर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के राजनीतिक दौरे को लेकर दोनों गठबंधन के नेता सजग रहते हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image