Daesh NewsDarshAd

चुनाव जीतते ही विधायक ने कर दिया इस्तीफा देने का ऐलान..

News Image

Ranchi - झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं. वे 28 नवंबर को फिर से शपथ लेंगे, वहीं दूसरी और आजसू पार्टी से एकमात्र सीट जीतने वाले निर्मल महतो ने अपने विधायक पद से इस्तीफा की घोषणा करके झारखंड की राजनीति में हलचल मचा दी है.

 बताते चलें कि रामगढ़ के मांडू विधानसभा सीट से आजसू पार्टी के चुनाव चिन्ह पर निर्मल महतो ने कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश पटेल को 231 वोट से हराकर विधायक बने हैं. अब निर्मल महतो ने घोषणा की है कि वह अपने पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो के लिए मांडू विधानसभा की सीट से इस्तीफा दे देंगे और उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को फिर से चुनाव की तैयारी करने की अपील की है.

 निर्मल महतो ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि यह जीत सुदेश महतो समेत अन्य नेताओं की है और इसके लिए मैं इन सभी को बधाई देता हूं लेकिन मैं स्वेच्छा से मांडू विधानसभा सीट सुदेश महतो के लिए छोड़ने के लिए तैयार हूं.मैं जल्द ही पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा और आग्रह करूंगा कि वह इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ें.

 निर्मल महतो ने सुदेश महतो की तारीफ करते हुए कहा कि झारखंड में सुदेश महतो जैसा कोई नेता पैदा नहीं हुआ वे विधानसभा में गरीबों की बात उठाते हैं वैसा कोई अन्य नेता नहीं करता है. हार और जीत तो नेताओं के लिए लगा रहता है लेकिन सुदेश महतो का विधानसभा में होना जरूरी है इसलिए वे सुदेश महतो के लिए अपनी सीट से रिजाइन करने के लिए तैयार हैं.

 बताते चलें कि सुदेश महतो सिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे उनकी पार्टी कल 10 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही थी लेकिन उन्हें सिर्फ एक सीट पर ही जीत मिली है और सुदेश महतो खुद झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी अमित महतो से हार गए हैं. अब देखना है कि निर्मल महतो के इस आग्रह पर पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो क्या फैसला लेते हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image