Chapra :- पैसे के लेनदेन को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो के बाद सारण जिले के मुफस्सिल थाना प्रभारी विशाल आनंद को निलंबित कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सारण के पुलिस कप्तान डॉक्टर कुमार आशीष को मुफस्सिल थाना प्रभारी के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई उसके बाद उन्होंने ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी को इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी. जांच रिपोर्ट में मुफस्सिल थाना प्रभारी के विरुद्ध मिली शिकायत सही पाई गई. इस रिपोर्ट के आधार पर सारण के एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने मुफस्सिल थाना प्रभारी विशाल आनंद को निलंबित कर दिया है और उन्हें छपरा पुलिस लाइन में योगदान करने को कहा गया है।
इस संबंध में एसपी कुमार आशीष ने बताया कि यह पूरा मामला एक ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद हुआ है जिसमें मुफस्सिल थाना प्रभारी विशाल आनंद किसी से पैसे की लेनदेन की बात कर रहे थे। एक ड्राइवर से पैसे के लेनदेन का ऑडियो क्लिप उनके संज्ञान में आया था और जब इसकी जांच की गई तो यह मामला सही पाया गया है, इसके बाद कार्रवाई हुई है.
छपरा से पंकज की रिपोर्ट