Daesh NewsDarshAd

ऑडियो वायरल होते ही शेरघाटी के दरोगा आर. डी बर्मन सस्पेंड, गया SSP ने की कार्रवाई..

News Image

Gaya :-शेरघाटी थाना के दारोगा आर डी बर्मन का एक आडियो सोशल मीडिया पर  तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे अपना नाम लेते हुए होली में बीयर की मांग कर रहे हैं,और होली कैसे कटेगा, उसकी भी बात कह रहे है। वायरल ऑडियो के बाद एसएसपी आनंद कुमार ने शेरघाटी थाना के दारोगा आर डी बर्मन को सस्पेंड कर दिया है। 

 वही सस्पेंड हुए दारोगा आरडी बर्मन पर एक और गंभीर आरोप लगा है. वे अपने सहयोगियों के साथ सिविल ड्रेस में गया जिला से सटे झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज के इलाके में पहुंच गए थे. यहां के लोगों से जबरदस्ती दारू का पैसा मांगने लगे और फिर जब लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी तो उनके खिलाफ फर्जी तरह कैसे कैस कर दिए. पुलिस के अधिकारी इस मामले के लिए जांच पड़ताल कर रहे हैं.

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Darsh-ad

Scan and join

Description of image