Motihari :- वीडियो वायरल होने के बाद पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने पताही थाना के दरोगा को सस्पेंड कर दिया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
दरअसल पता ही थाना के एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक महिला से तय राशि की मांग कर रहे हैं। महिला हाथ जोड़कर उनसे राहत मांगती है, लेकिन दरोगा जी अपने रुख पर अडिग रहते हैं। वीडियो में खूब गौर से सुनने पर यह भी सुना जा सकता है कि दरोगा जी कहते हैं कि इसमें इंस्पेक्टर साहब का भी राशि है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है और लोग इसकी निंदा कर रहे हैं।
मामला के संज्ञान में आने के बाद एसपी ने तत्काल आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है और थानेदार को उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट