Motihari :-प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में रिश्वत मांगने वाले आवास सहायक के खिलाफ कार्रवाई हुई है, वीडियो वायरल होने के बाद DDC ने सेवा मुक्त कर दिया है.
यह मामला पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड के बारा जयराम पंचायत से जुड़ा है.यहां के आवास सहायक भारत भूषण द्वारा लाभार्थी से बीस हजार की रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.इसके बाद प्रशासन ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आवास सहायक से स्पष्टीकरण मांगा था और अब आवास सहायक भारत भूषण को डीडीसी ने सेवा मुक्त कर दिया है. वही इस मामले पर आम लोगों ने कहा कि भारत भूषण की तरह कई लोग विभिन्न कार्यों के लिए रिश्वत ले रहे हैं, पर उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है, ऐसा लगता है कि सब कुछ जानते हुए भी अधिकारी कार्रवाई के लिए वीडियो वायरल होने का इंतजार करते रहते हैं.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट