पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया और अब परिणाम का इंतजार है। मतदान खत्म होने के साथ ही विभिन्न एजेंसियों ने अपने सर्वे के अनुसार एग्जिट पोल जारी करना भी शुरू कर दिया है। एग्जिट पोल के शुरुआत और परिणाम से पहले कांग्रेस टूटने लगी है। बिहार कांग्रेस के एक बड़े नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। शकील अहमद ने पार्टी के कुछ नेताओं के साथ मतभेद की वजह से इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है।
शकील अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने जो अपना इस्तीफा दिया है उसमें मैंने यह साफ साफ लिखा है कि पार्टी के कुछ नेताओं के साथ मतभेद की वजह से इस्तीफा दिया है लेकिन मैं पार्टी की नीतियों के साथ बना रहूँगा। उन्होंने नाराजगी की वजह से चुनाव प्रचार से दुरी बनाये जाने के सवाल से इंकार करते हुए कहा कि मैंने स्वास्थ्य कारणों की वजह से चुनाव प्रचार से दुरी बनाई थी। आज भी मैं डॉक्टर से मिल कर आया हूँ और कल भी डॉक्टर से संपर्क करूंगा, लोगों में गलत मैसेज न जाये इसलिए मैंने मतदान समाप्ति के बाद अपना इस्तीफा दिया है।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी को मिलेगा ताज या फिर से बनेगी नीतीश की सरकार, रिकॉर्ड वोटिंग के साथ मतदान खत्म अब रिजल्ट का इंतजार...
उन्होंने पार्टी आलाकमान या स्थानीय नेताओं से मतभेद के सवाल पर कहा कि नहीं, मेरी पार्टी आलाकमान से कोई मतभेद नहीं है बल्कि स्थानीय नेताओं से है लेकिन स्थानीय नेता भी तो आलाकमान के द्वारा ही तैनात किये गए हैं। मैंने 3 वर्ष पहले भी कहा था कि अब मैं चुनाव नहीं लडूंगा और मेरे कोई बच्चे भी चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि वे सब बाहर हैं।
यह भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में टूट गया वोटिंग का सारा रिकॉर्ड, शाम 5 बजे तक...