Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जालीदार टोपी की जगह तिरंगा पगड़ी,बिहार चुनाव में बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में असुद्दीन ओवैसी..

Asaduddin Owaisi is preparing to make a big upset in Bihar e

Motihari:- चुनावी साल में AIMIM असदुद्दीन ओवैसी की बिहार में एंट्री हो गई है, और वे परंपरागत मुस्लिम टोपी की जगह तिरंगा का बिहारी पगड़ी बांधकर मैदान में उतरे हैं, और चार विधायकों के जाने के एवज में 24 विधायक लाने का दावा कर रहे हैं. आज चंपारण की धरती पर ओवैसी ने सर पर तिरंगा पकड़ी बांध आतंकवाद के खिलाफ जेहाद का ऐलान किया है.

 ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने चंपारण के मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र ढाका में जनसभा को संबोधित किया। एनडीए के गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में ओवैसी की नजर सीमांचल के साथ-साथ अब चंपारण पर भी है। सर पर तिरंगा पकड़ी बाँधे ओबैसी ने आतंकवाद के खिलाफ जेहाद का ऐलान किया है। ओबैसी के मंच पर एक बड़ा सा बैनर लगा था जिसपर लिखा गया था "आतंकवाद के खिलाफ ओबैसी का जेहाद" ओबैसी ने पाकिस्तान की कलई खोलते हुए मोदी सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की है।

 जनसभा के दौरान ओवैसी ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं है, वह बार-बार भारत पर हमला करता है। ऐसे में केंद्र सरकार को कठोर फैसले लेने होंगे। ओवैसी ने हमले में मारे गए 26 लोगों को शहीद का दर्जा देने की भी मांग की और कहा कि केंद्र को इसे लेकर जल्द फैसला लेना चाहिए। ओवैसी ने पाकिस्तान से व्यापारिक संबंध समाप्त करने के सरकार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि आर्थिक रिश्ते तोड़ना सही दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद के खिलाफ और भी कड़े फैसले लेंगे।

वहीं वफ्फ संपत्ति संशोधन कानून को लेकर ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह कानून जबरन थोपा गया है और AIMIM ने संसद से लेकर सड़क तक इसका विरोध किया है और आगे भी विरोध करती रहेगी।

 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने AIMIM के चार विधायकों को तोड़ने का काम किया था। ओवैसी ने चुनौती देते हुए कहा, “इस बार हम 24 लाकर दिखाएंगे, हमारा पैगाम जिंदा रहेगा।” उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है क्योंकि 15 साल लालू परिवार और 20 साल नीतीश कुमार ने राज्य को कुछ नहीं दिया। बताते चलें कि कल ओवैसी ने सीमांचल का दौरा किया था, और आज चंपारण के दौरे पर हैं.

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp