Join Us On WhatsApp

Asia Cup 2025 India: एशिया कप की टीम में इन 11 भारतीय खिलाड़ियों की जगह पक्की, आखिरकार कौन-कौन हैं शामिल?...

Asia Cup 2025 India Squad: 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है।

Asia Cup 2025 India: Asia Cup ki team mein in 11 Bhartiya kh
प्रतीकात्मक तस्वीर- फोटो : Google Image

Sports News : क्रिकेट एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का नाम जल्द ऐलान होने वाला है। खास बात तो यह है कि, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। वहीं इस टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगे। उनके आलावा कई ऐसे प्लेयर्स हैं, जिनकी टीम में जगह पक्की मानी जा रही है। जबकि, कई ऐसे प्लेयर्स हैं जिन्हे डिजर्विंग होते हुए भी टीम से बाहर रहना की संभावना है। आपको बता दें कि, 11 प्लेयर्स की जगह पक्की मानी जा रही है।



एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई में होना है। जिसमें भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल होंगे। वहीं, दोनों के बीच 14 सितंबर को मैच आयोजित होने वाली है। पाकिस्तान अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है, जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शामिल नहीं है। ये भी कहा जा रहा है कि, इन दोनों क्रिकेटर्स का टी-20 करियर अब खत्म हो चुका है। दूसरी ओर भारतीय स्क्वॉड का ऐलान भी जल्द होने वाला है। 11 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका एशिया कप टीम में होना पूरी तरह से पक्का माना जा रहा है।



 

आपको बता दें कि, सबसे पहले 11 वो प्लेयर्स है जिनको एशिया कप टीम में चुना जाना पक्का माना जा रहा है। ओपनर्स के रूप में अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन, तो मिडिल आर्डर में शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। दूसरे विकेट कीपर के रूप में जितेश शर्मा को चुना जा सकता है, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी ऐसे प्लेयर्स हैं, जिन्हे फिट होने पर टीम से बाहर नहीं किया जा सकता है।


अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।



खबर ये भी है कि, जसप्रीत बुमराह ने खुद को एशिया कप टीम के लिए उपलब्ध बताया है। ऐसे में अगर वह फिट रहे तो उन्हें भी टीम से कोई बाहर नहीं रख सकता है। वहीं उनके साथ अर्शदीप सिंह टीम में होंगे। जबकि, तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा में टक्कर होगी। 


अतिरिक्त ऑलराउंडर के रूप में शिवम दुबे और नितीश कुमार रेड्डी के बीच मुकाबला होना है। शिवम के आंकड़े बेहतर नजर आते हैं तो पिछले कुछ समय में ऐसा नजर आया है कि सिलेक्टर्स और कोच गौतम गंभीर नितीश पर भरोसा कर सकते हैं।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/rahul-ka-pm-modi-par-bada-aarop-chunav-aayog-ke-madhyam-se-kar-rahe-vote-ki-chori-126387

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp