Join Us On WhatsApp

Asia Cup India 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का होने वाला है बड़ा ऐलान, शुभमन गिल की हो सकती है...

Asia Cup Squad 2025 : एशिया कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान अब करीब है। UAE में होने वाले इस टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है।

Asia Cup India 2025: Asia Cup ke liye Team India ka hone wal
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का होने वाला है ऐलान- फोटो : Google Image

Sports News : एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान अगस्त के तीसरे हफ्ते में होने की संभावना है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस टूर्नामेंट के जरिए शुभमन गिल की T-20 टीम में वापसी हो सकती है। वहीं शुभमन गिल लंबे समय से भारत की T-20 टीम का हिस्सा नहीं है। आपको बता दें कि, वो पिछले साल T-20 वर्ल्ड कप की टीम का भी हिस्सा नहीं थे। उन्होंने अपना आखिरी T-20 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था। लेकिन, अब उनके एशिया कप से टीम में वापसी की खबर सामने आ रही है। 


बता दें कि, गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन का नाम भी रेस में है। यशस्वी जायसवाल भी वनडे और T-20 कमिटमेंट के चलते T-20 टीम से बाहर ही रहे हैं। लेकिन, रिपोर्ट यह भी है कि, एशिया कप में उनके चुने जाने पर भी विचार किया जा सकता है। एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच UAE में खेला जाना है। जिसमें फाइनल में पहुंचने पर भारत को कुल 6 मुकाबले टूर्नामेंट में खेलने होंगे। शुभमन गिल की तरह यशस्वी भी आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में T-20 खेलते पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ ही नजर आए थे।


गिल और यशस्वी के अलावा साई सुदर्शन के भी एशिया कप की टीम में चुने जाने को लेकर खबर सामने आ रही है। IPL में शुभमन गिल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गुजरात टाइटंस की मजबूत नींव रखने वाले सुदर्शन ने अभी तक सिर्फ एक T-20 पिछले साल जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।


गिल, यशस्वी और साई इन तीनों का चुना जाना इसलिए भी मुश्किल दिख रहा है क्योंकि, अभिषेक शर्मा T-20 टीम में पहले से हैं। अभिषेक शर्मा इस वक्त T-20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज भी हैं।


एशिया कप के ठीक बाद यानी कि 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के बाद घरेलू टेस्ट सीरीज होने वाला है। जबकि, एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत अगर फाइनल के लिए क्वालिफाई करता है तो BCCI सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेलेक्टर्स फिर उसके मुताबिक भी अपने फैसले पर पहुंचते दिखेंगे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp