Nalanda -एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के अवसर पर नालंदा खंडहर अवस्थित ट्रॉफी गौरव यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकरण ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी भारत सोनी समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी भी मौजूद रहे.
बताते चलें कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वाधान में राजकीय खेल अकादमी- सह- खेल परिसर ,राजगीर में एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन दिनांक 11 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक निर्धारित है , इस प्रतियोगिता में कुल 6 देशों के टीम यथा भारत, चीन, मलेशिया, जापान ,दक्षिण कोरिया एवं थाईलैंड भाग ले रहीं हैं ।
एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सफल आयोजन हेतु आमजनों के बीच ट्रॉफी गौरव यात्रा के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा प्रचार प्रसार करते हुए व्यापक रूप से जागरूकता फैलाई जा रही है महिला हॉकी मैच की विस्तृत जानकारी हेतु हॉकी राजगीर 2024 ऐप का लॉन्चिंग किया गया ।
ट्रॉफी यात्रा के अवसर पर नालंदा खंडहर से गुब्बारा छोड़कर जागरूकता फैलाई गई ।स्काउट गाइड,एन सीसी, हॉकी खिलाड़ियों के द्वारा ट्रॉफी यात्रा को सफल बनाया गया ।एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष, साफ सफाई, आवासन,खानपान व्यवस्था ,परिवहन, यातायात व्यवस्था, विधि व्यवस्था , प्रचार प्रसार , पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता,अपर समाहर्ता आपदा,अनुमंडल पदाधिकारी,भूमि सुधार उपसमाहर्ता ,जिला सामान्य प्रशाखा पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी , डीपीओ आईसीडीएस सहित मीडिया ,भारी संख्या में महिला, पुरुष दर्शक गण आदि उपस्थित थे।