Join Us On WhatsApp
BISTRO57

धनबाद की चुनावी सभा में असम के मुख्यमंत्री का झारखंड के CM पर करारा हमला..

Assam CM's scathing attack on Jharkhand CM in Dhanbad electi

Dhanbad -असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव के सह प्रभारी हेमंत विश्व शरमा का आज धनबाद के नेहरू मैदान में चुनावी सभा का आयोजन हुआ, जिन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता शहर वासी जुटे थे.

 असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शरमा ने चुनावी सभा में अपने चिर परिचित अंदाज में हेमंत सोरेन पर लगातार हमले की। उन्होंने संथाल परगना में आदिवासियों की घटती आबादी, पूर्व मंत्री आलमगीर आलम का नोटों का पहाड़, भाजपा नेत्री पर विवादित टिप्पणी, शहर में फंसे हुए पैसे जैसे विभिन्न मुद्दों से उन्होंने हेमंत सोरेन पर लगातार प्रहार किया। उन्होंने कहा जो सरकार आदिवासियों की सरकार कहती है उनके राज में आदिवासियों का जीना हराम है ‌। जो रोटी माटी और बेटी की बात करते हैं वहां पर बेटियां सुरक्षित नहीं है जिस प्रकार डेमोग्राफी परिवर्तन हुआ है आदिवासियों की भूमि में बांग्लादेशी विशेष समुदाय आकर बस गए हैं कहीं ना कहीं हेमंत सोरेन की नाकामी का यह क्रियाकलाप है। 

उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं की तारीफ की और बताया कि गोगो दीदी योजना और नरेंद्र मोदी की योजनाएं हैं उसे किस प्रकार देश का भला हो रहा है।योजनाओं में  लाभुकों को झोला मिलता है उसे पर हेमंत सोरेन की तस्वीर लगी रहती है मगर जो उसमें अनाज होता है वह केंद्र द्वारा ही भेजा जाता है जो नरेंद्र मोदी द्वारा दिया जाता है। धनबाद में है उसे चुनावी प्रचार में हेमंत ने धनबाद के एमएलए राज सिंह के लोगों से वोट मांगा और कहा कि प्रजातंत्र की सुरक्षा के लिए हिंदुस्तान के लिए भारत माता के लिए अगर विकास करना है तो राज सिंह को भारी-भारी मतों से विजयी बनाएं.


 अवधेश कुमार राय, धनबाद 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp