Daesh NewsDarshAd

एयर स्ट्राइक में कम से कम 19 की मौत, जानें पूरा मामला..

News Image

Breaking :-दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड लगातार एक्शन में हैं और एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं.

इस कड़ी में अमेरिकी सेना ने यमन में हूतियों के खिलाफ बड़ा हवाई हमला किया, इस हमले में कम से कम 19 लोगों की मौत की खबर है.

इस सम्बन्ध में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि उन्होंने हूतियों के ठिकानों पर हमले का आदेश दिया है। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, आज मैंने अमेरिका की सेना को यमन में हूती आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक और शक्तिशाली सैन्य कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने अमेरिकी और अन्य जहाजों, विमानों और ड्रोन के खिलाफ समुद्री डकैती, हिंसा और आतंकवाद के विरुद्ध एक निरंतर अभियान चलाया है।

उन्होंने कहा ki अमेरिका के जहाजों पर कोई भी हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 'हूती आतंकवादियों' को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा, तुम्हारा समय खत्म हो गया है और तुम्हें आज से ही हमले बंद करने होंगे। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो आप पर नरक की बरसात होगी, जैसी आपने पहले कभी नहीं देखी होगी।

बताते चलें कि यमन के लाल सागर वाले इलाके समेत अधिकांश भाग पर नियंत्रण रखने वाले हूती गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में व्यस्त समुद्री मार्ग को निशाना बनाकर अभियान चलाते रहे हैं। इसके खिलाफ अमेरिका ने कार्रवाई किया  है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image