Daesh NewsDarshAd

लूट मामले में पटना की अथमल गोला पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई..

News Image

Patna :- लूट की घटना के मामले में पटना जिला के अथमलगोला थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चार युवक को गिरफ्तार किया है और  लूटी गई एक मोटरसाइकिल, एक इंजन लगाई गई मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया है। तीन व्यक्ति ने मिलकर एक बाइक सवार का पीछा कर न्यू फोरलेन पर हथियार दिखा कर बाइक और मोबाइल लूट की थी। 

बाढ़ एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि 22 मार्च 2025 को तीन लोगों के द्वारा न्यू फोरलेन पर मोटरसाइकिल और मोबाइल की लूट की गई थी। मामले की तकनीकी और मानवीय अनुसंधान की गई। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और कई लोगों से पूछताछ की गई और मामले में संलिप्त जयनंदन कुमार, विक्रम कुमार, गोलू कुमार और जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार जितेंद्र कुमार के यहां लूट के बाद मोटरसाइकिल बेच दी गई थी। जिसके बाद जितेंद्र कुमार ने लूटी गई मोटरसाइकिल का इंजन दूसरे मोटरसाइकिल में लगा दिया। लूटी गई मोटरसाइकिल और एक जिसमें इंजन लगाया गया वह मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है, मामले में एक युवक अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी हैतू छापेमारी की जा रही है। इन सभी का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। इनका अंतर्राज्यीय गिरोह के मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। यह मोटरसाइकिल लूट करने के बाद एक से दो घंटे के अंदर इंजन और अन्य पार्ट खोलकर दूसरी मोटरसाइकिल में लगा लेते थे। जिससे चोरी की मोटरसाइकिल की पहचान ना हो सके। जिसमें गिरफ्तार मोटरसाइकिल मैकेनिक उनका सहयोग करता था।

 गौरी शंकर की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image