Barh - डकैती कांड को लेकर पटना की अथमलगोला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.18 अक्टूबर की रात अथमलगोला प्रखण्ड के सबनिमा गांव में असामाजिक तत्वों ने एक घर में लोगों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद अथमलगोला थाना में पीड़ित के द्वारा 19 अक्टूबर को अज्ञात डकैतों के खिलाफ थाना कांड संख्या 342/24, बीएनएस की धारा 310(2) के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। वरीय पुलिस पदाधिकारी ए एसपी बाढ़ 2 के निर्देशानुसार अपराधी को पकड़ने के लिए थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। ASP बाढ़ 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि प्राप्त आसूचना संकलन एवं साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी की गई । छापेमारी करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद जाफ़िर नट को बख्तियारपुर के चम्पापुर से गिरफ्तार लिया गया एवं उसके पास से एक जोड़ी चांदी का पायल, एक पीस चांदी का मांगटीका, एक जोड़ा चांदी का हथशंकर, पीतल का बर्तन, एक कटर मशीन तथा एक लोहे का चाकू बरामद की गई है।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा इस अपराध में अन्य लोगों की भी संलिप्तता स्वीकार की गई है। उसके बाद पुलिस बाकी अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद जाफिर नट को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट