Join Us On WhatsApp

कई जिलों में DDC रहे अरविंद चौधरी के पटना स्थित आवास पर कुर्की का इश्तेहार..

Attachment notice issued on former DDC Arvind Chaudhary's re

Danapur:- यौन शोषण के आरोपी पूर्व DDC अरविंद कुमार चौधरी फरार चल रहे हैं, अब उनके आवास पर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाए है और अगले कुछ दिनों तक सरेंडर नहीं करने पर घर की कुर्की करने की चेतावनी दी है. इश्तिहार चिपकाने की यह कार्रवाई राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के शिवनगर स्थित आवास पर की गई है.


 बताते चलें कि अरविंद चौधरी झारखंड के कई जिलों में डीडीसी रह चुके हैं.उनके ऊपर ST महिला के द्वारा शादी का झांसा देकर यौन शोष के लगाए गए थे. इस मामला में झारखंड की पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है पर आरोपी डीएससी अरविंद चौधरी लगातार फरार चल रहे हैं. इसके बाद रांची की एससी एसटी थाना की पुलिस ने कोर्ट के आदेश लेकर अरविंद चौधरी के पटना स्थित आवास पर इश्तिहार चिपकाया है.आरोप के मामले में झारखंड पुलिस ने घर पर इस्तहार चिपकाया है। रांची कोर्ट के ACJM II मनीष आनंद के विशेष कोर्ट के द्वारा आदेश मिलने के बाद SI पी सी हंसदा के नेतृत्व में बेऊर स्थित आवास पहुंची झारखंड पुलिस परिजनों को इशतेहार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक महीने के अंदर सरेंडर नहीं करते है तो उनके आवास पर कुर्की किया जायेगा। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी.

दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp