Join Us On WhatsApp

जमुई में पुलिस पर हमला, रोती नजर आई महिला अधिकारी तो हाथ जोड़ रहे थे...

जमुई में पुलिस पर हमला, रोती नजर आई महिला अधिकारी तो हाथ जोड़ रहे थे...

Attack on Police in Jamui
जमुई में पुलिस पर हमला, रोती नजर आई महिला अधिकारी तो हाथ जोड़ रहे थे...- फोटो : Darsh News

जमुई: एक बार फिर शराबबंदी को लेकर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर स्थानीय ग्रामीणों ने हमला कर दिया। 50 से अधिक लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम को घेर कर उनके साथ मारपीट की और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों के हथियार भी छीनने की कोशिश की। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुँच कर अब तक 6 महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के कद्दुआ तरी गांव की है जहां शराब निर्माण की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और हथियार छीनने की कोशिश की। 

मामले में एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि बरहट थाना की पुलिस को गांव में अवैध तरीके से शराब निर्माण की सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस पहुंच कर कार्रवाई कर रही थी तभी लोगों ने अपने पारंपरिक तरीके से ढोल बजा कर अन्य ग्रामीणों को इकठ्ठा किया और फिर लाठी डंडे और तीर धनुष लेकर पुलिस पर हमला किया। लोगों ने हमले में महिला अधिकारियों के साथ भी मारपीट की और पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस घटना में पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने की भी लोगों ने कोशिश की। घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेज कर सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षित निकाल कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है जबकि 6 महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ें  -   आइसक्रीम खरीदने के लिए शुरू हुई लड़ाई, लोगों ने पुलिस पर हमला कर छीन लिए हथियार फिर...

एसडीपीओ ने बताया कि गाँव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि पुलिस पर हमले का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला पुलिस अधिकारी को रोते हुए देखा जा रहा है वहीं ग्रामीण पुलिसकर्मियों की घेर कर पिटाई कर रहे हैं जबकि पुलिसकर्मी हाथ जोड़ कर लोगों के सामने गिडगिडाते भी नजर आ रहे हैं। वहीं मामले में ग्रामीणों ने बताया कि करमा पर्व के बाद लोग अपने डीजे लगाकर गाना बजाना कर रहे थे, तभी बरहट थाना की पुलिस आदिवासी महिला और बच्चों के साथ मारपीट की इसके बाद ग्रामीण ने आक्रोशित हो उठे और पुलिस के साथ मारपीट की। 

यह भी पढ़ें  -   बिहार में 20 वर्षों में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ी 7 गुना, अभी राज्य में संचालित हो रहे...

जमुई से धनंजय कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp