पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार के लिए लगभग सभी केंद्रीय मंत्री इन दिनों बिहार का दौरा कर रहे हैं। लालू यादव की बेटी और सारण लोकसभा से पूर्व प्रत्याशी रोहिणी आचार्य भी गुरुवार को बिहार पहुंची। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए रोहिणी आचार्य ने भाजपा पर जम कर हमला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार के युवराज झूठे वादों की बौछार कर रहे हैं के बयान पर पलटवार करते हुए रोहिणी ने कहा कि खुद 5 किलो राशन देते हैं और भर भर पेट झूठा भाषण दे रहे हैं। इनके झूठे भाषण और वादे से किस गरीब का पेट भर रहा है। प्रज्ज्वल रेवन्ना कौन था, भाजपा बलात्कारियों की पार्टी है। वे बिहार में बोलने आये हैं, उनके गृह मंत्री को तड़ीपार किया गया था वह बताएँगे। 70 हजार करोड़ का जो घोटाला हुआ था उसका भी जवाब कौन देगा।
लालू का कार्यकाल क्यों बना जंगलराज
जंगलराज को बिहार के लोग याद रखेंगे वाले प्रधानमंत्री के बयान पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि उनके कहने का मतलब है कि राजद का राज जंगलराज था। जंगलराज क्यों था क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने वर्षों से जल रही रोटी को पलट दिया। उन्होंने वर्षों से शोषित पीड़ित गरीब दलित और पिछड़ों को आवाज दिया और जब उन लोगों ने अपना आवाज बुलंदी से खड़ा किया तब इन्हें जंगलराज लगने लगा। 1990 से पहले और 2005 के बाद बिहार में कौन सा राज है वह भी बताएं।
यह भी पढ़ें - चुनाव प्रचार में उतरी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव को लेकर कहा....
मुख्यमंत्री पर किया जोरदार हमला
आये दिन बिहार के मुख्यमंत्री महिलाओं पर भद्दी टिप्पणी करते हैं, कोई माला पहनाने जाता है तो माला या गमछा लेकर गले में बांध देते हैं। महिलाओं को लेकर गन्दी गंदी बातें करते हैं, यहां तक कि बिहार के विधानसभा में महिलाओं को खिंचवाया। सबने देखा था कि बिहार कितना शर्मसार हुआ था। ये महिला, नौजवान, रोजगार विरोधी हैं और भ्रष्टाचार के पोषक हैं। सृजन घोटाला का जवाब कौन देगा, मुजफ्फरपुर बालिका गृह के बच्चियों को कौन न्याय देगा।
तेजस्वी सरकार ही आएगी
वहीं छठ का अपमान किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिसलेरी के पानी से तालाब बनवाते हैं। उन्हें श्रम नहीं आती है, बिहार की धरती पर आ कर कहते हैं कि छठ का अपमान हो रहा है। छठ हमारे लिए महापर्व है, कैसे कोई बाहरी बिहार की धरती पर आ कर कहता है कि अपमान करते हैं। हमलोग जहाँ भी रहते हैं, आदर और नियम से छठ मनाते हैं। छठ तो हमारे लिए इमोशन है। वहीं तेजस्वी के द्वारा नौकरी देने के बदले क्या रेट होगा, भाजपा के सवाल पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने जब पांच लाख नौकरी दी उस वक्त भी ये लोग कहते थे कि बाप के घर से लाकर देगा? तेजस्वी ने 5 लाख युवाओं को रोजगार दे कर उनके मुंह पर तमाचा मारा था। फिर से १४ के बाद तेजस्वी की सरकार बनेगी, युवाओं को रोजगार मिलेगा। जिनके घर में नौकरी नहीं है उन्हें सरकारी नौकरी मिलेगी, जीविका दीदियों को स्थायी दर्जा मिलेगा, हर घर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।
खूब तरक्की करें तेज प्रताप
इस दौरान रोहिणी ने तेज प्रताप यादव के संबंध में कहा कि मेरे छोटे भाई हैं मैं उन्हें आशीर्वाद देती हूँ कि वह खूब तरक्की करें और खूब जनता की सेवा करें। वहीं तेज प्रताप यादव के समर्थन में प्रचार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तेज प्रताप किस पार्टी से हैं और मैं किस पार्टी से हूं। भाजपा वाले राजद का प्रचार करने आयेंगे क्या? उसी तरह हम दोनों भाई बहन की पार्टी अलग है तो चुनाव प्रचार कैसे करेंगे लेकिन हम उन्हें आशीर्वाद देते हैं कि वे खूब तरक्की करें।
यह भी पढ़ें - अगर जंगलराज की सरकार बनी तो..., छपरा में PM मोदी विपक्ष पर जम कर बरसे...