Join Us On WhatsApp

अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढने की कोशिश कर रहे शख्स को सुरक्षा कर्मी ने पकड़ा, लगाये नारे...

अयोध्या राम मंदिर परिसर में शनिवार को एक व्यक्ति चादर बिछा कर नमाज पढने की कोशिश करने लगा. हालांकि उसके बैठते ही सुरक्षाकर्मी ने पकड़ लिया. मामले में व्यक्ति के विरुद्ध छानबीन की जा रही है. जांच एजेंसियों को भी जानकारी दे दी गई है...

Attempt to offer prayers at the Ayodhya Ram Temple.
अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढने की कोशिश कर रहे शख्स को सुरक्षा कर्मी ने पकड़ा, लगाये नारे...- फोटो : Darsh News

अयोध्या: बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर से है जहां एक कश्मीरी व्यक्ति ने नमाज पढने की कोशिश की। सूचना मिलने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने जब उसे पकड़ा तो वह नारेबाजी करना लगा। मामले की जानकारी के बाद पूरे मंदिर परिसर समेत आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस ने CRPF, SSF समेत इंटेलिजेंस को दी है और आगे की छानबीन में जुट गई।

बताया जा रहा है कि व्यक्ति के पास से एक आधार कार्ड मिला है जिस पर उसका नाम अहद शेख, उम्र 55 वर्ष श्रीनगर का निवासी लिखा हुआ है। मामले में एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि श्रद्धालुओं के बीच एक कश्मीरी व्यक्ति मंदिर परिसर में घुस गया और पश्चिमी परकोटे पर चादर बिछा कर नमाज पढने की कोशिश करने लगा। उसके ऊपर नजर जाते ही सुरक्षाकर्मी ने तुरंत पकड़ लिया जिसके बाद उसने समुदाय विशेष के नारे लगाने शुरू कर दिए। फ़िलहाल उसे हिरासत में लिया गया और मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें     -      खेल ने बदल दी बिहार की किस्मत, गांव-गांव से निकल चैंपियन विश्व स्तर पर लहरा रहे हैं परचम...

एसएसपी ने बताया कि मामले की जानकारी CRPF, SSF और इंटेलिजेंस को दे दी गई है। इसके साथ ही सीसीटीवी फूटेज भी खंगाला जा रहा है और एक एक चीज की बारीकी से तहकीकात की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि शख्स मंदिर परिसर में चादर बिछा कर जैसे ही बैठने लगा सुरक्षा कर्मी ने उसे पकड़ लिया। वह कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला है। फिलहाल एजेंसियां उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सत्यापन कर रही है।

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के समीप पंचकोसी परिक्रम के लिए चिह्नित क्षेत्र में ऑनलाइन खाद्य सेवाओं के द्वारा मांसाहारी भोजन की आपूर्ति के संबंध में शिकायतें मिलने के बाद मंदिर के 15 किलोमीटर के क्षेत्र में मांसाहारी भोजन की आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही होटल और होमस्टे को भी निर्देश जारी किया गया है कि अपने ग्राहकों को मांसाहार भोजन न परोसें।

यह भी पढ़ें     -       12 की दुल्हन 35 का दूल्हा: महिला एवं बाल सुरक्षा की नियमों की जब उड़ी धज्जियां तो जिला प्रशासन...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp