Aurangabad : औरंगाबाद से खबर है जहां, बिहार विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे जनता जन समस्याओं को लेकर मुखर होने लगी है। जन समस्याओं को लेकर मतदाता मुखर हो रहे है। नेताओं के क्षेत्र भ्रमण पर आने पर कही नेताओं को जनता का कोपभाजन बनते हुए उनकी खरी खोटी सुननी पड़ रही है, तो कही सीधा चुनाव बहिष्कार का ऐलान हो रहा है। ऐसा ही ऐलान सड़क की समस्या को लेकर औरंगाबाद के गोह प्रखंड के उपहारा इलाके के ग्रामीणों ने किया है। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे भाजपा के ही नेता-ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे बिहार के सत्ताधारी एनडीए गठबंधन के घटक दल भाजपा के उपहारा मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार विद्यार्थी ने बताया कि, गोह प्रखंड में स्टेट हाईवे-68 की सड़क बनी हुई है लेकिन उपहारा थाना मोड़ से उपहारा बाजार तक सड़क का निर्माण कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा है। इस मामले में जमीन अधिग्रहण का पेंच फंसा हुआ है और पथ निर्माण विभाग द्वारा अर्जनाधीन भूमि को लेकर मांगे जाने पर गोह अंचल कार्यालय द्वारा अस्पष्ट रिपोर्ट दिया जा रहा है। मामले में जान बूझकर सरकारी पेंच फंसाए जाने से इलाके के ग्रामीण नाराज है। इसी वजह से ग्रामीणों ने बैठक कर सड़क के अधूरे कार्य के लिए जमीन अधिग्रहण कर यथाशीघ्र मोटरेबल रोड बनाए जाने की मांग को लेकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
सरकारी उदासीनता के कारण नही बन रही सड़क, करेंगे वोट बहिष्कार-इलाके के ग्रामीणों में पूर्व मुखिया अमोद कुमार, नीरज नारायण शर्मा, भाजपा के पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, कुमुद रंजन, गणेश साव, सागर कुमार, मंटू कुमार जायसवाल, चिंटू कुमार, सुधीर कुमार, लालदेव सिंह, शुभम कुमार, जुगेश जायसवाल, गया साव, गोपाल शर्मा एवं आदित्य पासवान आदि ने बताया कि सड़क के अधूरेपन के लिए औरंगाबाद जिला प्रशासन, गोह के अंचल अधिकारी, पथ निर्माण विभाग के अधिकारीगण और स्थानीय विधायक दोषी है। इनकी उदासीनता के कारण ही उन्होने आंदोलन करने का मूड बनाया है। यदि विधानसभा चुनाव के पहले तक सड़क को कम से कम कामचलाउ मोटरेबल नहीं बनाया गया तो, हम सभी वोट बहिष्कार करने के निर्णय पर अडिग रहेंगे। उपहारा थाना मोड़ से बाजार तक तालाब बनी सड़क, आए दिन पलट रहे वाहन-ग्रामीणों ने कहा कि, आज की तारीख में यह सड़क उपहारा थाना मोड़ से उपहारा बाजार तक तालाब बनी हुई है, जिससे यात्रियों और खुद की जान को जोखिम में लेकर वाहन चालक वाहनों को चला रहे है। इस दौरान तालाबनुमा सड़क के गड्ढे में फंसकर आए दिन वाहन पलट रहे है, जिससे जान माल का नुकसान हो रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि आंदोलन की शुरुआत हम सभी तालाबनुमा सड़क पर धान की रोपनी कर करेंगे। इसके बाद प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे। इस बीच यदि सड़क को मोटरेबल बना दिया जाता है, तो ठीक है अन्यथा वोट बहिष्कार का अटल निर्णय तो हम सब ले ही चुके है, जिसे चुनाव में अमलीजामा पहनाते हुए नेताओं को उनकी औकात बताने का काम करेंगे।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Haiwaniyat-ki-haden-paar-Jadu-tona-ke-shak-mein-khambhe-se-bandhkar-peeta-fir-kiya-amanviya-atyachar-310755