Breaking :- चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया की रणनीति पहले बल्लेबाजी कर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की है ताकि भारत को शिकस्त दी जा सके, वहीं भारत अब पहले गेंदबाजी करने उतरेगी और उसकी कोशिश होगी कि कम से कम रन पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को आउट कर सके जिससे कि उसे ज्यादा प्रेशर में बल्लेबाजी न करना पड़े.
बताते चलें कि भारतीय टीम ने अब तक इस चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी तीन मैच जीते हैं, इसलिए भारतीय टीम का मनोबल काफी ऊंचा है हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के साथ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है इसलिए आज भारतीय टीम को पुराना बदला लेने के साथ ही इस मैच को जीत कर फाइनल में जाने का सुनहरा मौका है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम किस प्रकार है-
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलियाः कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, तनवीर सांघा।