Daesh NewsDarshAd

ऑस्ट्रेलियाई टीम को फिर लगा झटका, ये दमदार खिलाड़ी सीरीज से हुए आउट

News Image

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर फिलहाल क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई है. सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर को होने वाला है. जिसकी तैयारी दोनों टीमों की ओर से की जा रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका मिला है. दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कैमरोन ग्रीन चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. इसके बाद मिचेल मार्श चोटिल हो गए और वे पिंक बॉल टेस्ट मैच में विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं, जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ग्रोइन इंजरी के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हैं. 

इस बीच टीम को एक और बड़ा झटका स्टीव स्मिथ के तौर पर लगा है. पिंक बॉल से प्रैक्टिस कर रहे स्टीव स्मिथ मैच से तीन दिन पहले चोटिल हो गए हैं. एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को कवर करने गए भारत के पत्रकारों ने जानकारी दी है कि, मंगलवार 3 दिसंबर को नेट्स में स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे. उनको मार्नस लाबुशेन थ्रो डाउन करा रहे थे. स्मिथ लय में नजर आ रहे थे, लेकिन एक गेंद उनके दाएं हाथ की उंगलियों पर जाकर लगी. वे दर्द में नजर आए. 

उन्होंने अपने ग्लव्स निकाले और जल्द फीजियो को बुलाया. फीजियो ने नेट्स में स्टीव स्मिथ को देखा और उन्हें नेट्स से बाहर ले जाया गया. इस तरह ये ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बड़ा झटका है. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि वे अगले दिन नेट्स में नजर आ सकते हैं. अगर चोट गंभीर हुई तो फिर उनको कुछ दिन आराम की सलाह दी जा सकती है और वे दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. फिलहाल के लिए एहतियातन तौर पर उनको नेट्स से दूर रखा गया है. इस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोई जानकारी नहीं दी है. अगर स्मिथ के हाथ में दर्द ज्यादा समय तक रहता है तो उनको स्कैन के लिए भी ले जाया जा सकता है. अगर प्राथमिक उपचार से उनको फायदा मिलता है तो वे प्रैक्टिस सेशन में बुधवार या गुरुवार को लौट सकते हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image