गुरुवार को ऑटो मेन्स युनियन बिहार का एक प्रतिनिधिमण्डल परिवहन विभाग, बिहार सरकार के सचिव संजय कुमार अग्रवाल से मिलकर स्कूलों में चलने वाले स्कूली ऑटो एंव ई रिक्शा का यथावत परिचालन और ऑटो एंव ई रिक्शा को जोन में बांटकर कलर कोडिंग के माध्यम से परिचालन कराने के उपरांत होने वाली कठिनाइयों पर ध्यान आकृष्ट कराया।
परिवहन सचिव ने प्रतिनिधिमण्डल को आस्वस्त किया कि स्कुलों में चलने वाले ऑटो एंव ई रिक्शा के परिचालन पर तत्काल रोक लगा दी गई है और स्कूलों में चलने वाले ऑटो एंव ई रिक्शा में बच्चों की सुरक्षा हेतू एक कमिटी बनाई गई है जो मार्च तक अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी उसके बाद मापदंड तय कर ऑटो एंव ई रिक्शा का परिचालन सुनिश्चित की जायेगी। परिवहन सचिव ने जोन एंव कलर कोडिंग के मुद्दे पर प्रतिनिधिमण्डल को भरोसा दिलाया कि जोन एंव कलर कोडिंग के मुद्दे के लिए सभी प्रमंडलीय आयुक्त को अधिकृत कर दिया गया है और जब भी इस नियम को लागू करने की बात होगी उससे पहले सभी ऑटो संगठनों, ई रिक्शा संगठनों से राय परामर्श कर इस नियम को लागू किया जायेगा। पुर्व से जारी स्थायी परमिट के मुद्दे पर परिवहन सचिव ने बताया कि पुर्व से जारी शहरी क्षेत्रों एंव पटन जिलान्तर्गत की परमिट में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जायेगी।परिवहन सचिव से मिलने वाले प्रतिनिधिमण्डल में ऑटो मेन्स युनियन बिहार के महासचिव अजय कुमार पटेल, बिहार राज्य ऑटो रिक्शा (टेम्पू) चालक संघ (एक्टू ) के महासचिव मुर्तजा अली, बिहार स्टेट ऑटो रिक्शा चालक संघ ( सीटू) के महासचिव सतेंद्र लाल, ऑटो मेन्स युनियन बिहार के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, सचिव पप्पू कुमार और दिप नारायण केसरी, ई रिक्शा संगठनों के राजदेव पासवान, अरविंद कुमार मुख्य थें।