Join Us On WhatsApp

Axis bank की ओर से 77वां अकाउंटेंट डे मनाया गया, प्रसिद्ध सीए हुए सम्मानित...

Axis bank ki or se 77van accountant de manaya gaya, prasiddh

Gaya Ji : गया जी शहर के गेवाल बिगहा स्थित एक होटल में चार्टर्ड अकाउंटेंट डे मनाया गया। इस अवसर पर एक्सिस बैंक कि ओर से शहर के कई प्रसिद्ध C.A को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीए दीपक कुमार कन्वेनर ऑफ सीपीसी स्टडी चैप्टर गया ने बताया कि, चार्टर्ड अकाउंटेंट डे है और साथ ही डॉक्टर्स डे भी है। हम वेल्थ का ध्यान रखते हैं और साथ ही डॉक्टर हेल्थ का भी ध्यान रखते हैं। यह दिन हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और दोनों प्रोफेशन का दिन आज है। हमारी जर्नी 1949 से शुरू हुई थी। वहीं 77वां चार्टर्ड अकाउंटेंट डे मनाया जा रहा हैं। हम जानते हैं कि देश चाहता है भारत सरकार चाहती है कि, हम लोग दुनिया के बड़े इकोनामिक बने। इसलिए हमारे जो गणमान्य हैं, सभी को मिलकर काम करना होगा। 


वहीं रोहित सिंहा ने कहा कि, चार्टर्ड अकाउंटेंटस देश की आर्थिक रीढ़  होते हैं। सीए व्यवसाय, समाज और राष्ट्र के समग्र विकास में योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारा मूल आधार ईमानदारी प्रतिष्ठा और उत्तम नैतिक मानदंड है। जिसे हमारे सभी सदस्य जीवन में अपनाते हैं। इस मौके पर मेम्बर सीए ज्ञान, रोहित गोस्वामी, कुमार वैभव, शशि कुमार और शंकाक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp