स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर प्रदर्शन करने और पटना नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए निरंतर कार्य जारी है। दिन एवं रात्रि पाली में सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के साथ ही डोर टू डोर गाड़ियों के साथ मोबिलाइजर द्वारा लोगों से सूखा गीला कचरा अलग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नगर आयुक्त के निर्देश पर अब प्रतिदिन पदाधिकारी भी सुबह के तीन घंटे वार्ड में घूमेंगे। सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी विभिन्न वार्डों के नोडल, जोनल, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी एवं मुख्यालय से अपर नगर आयुक्त एवं उप नगर आयुक्त प्रतिदिन वार्ड में घूमेंगे एवं सफाई स्थिती, कूड़ा उठाव की जांच भी करेंगे। इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा भी प्रतिदिन विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण कर मिशन टोटल सेग्रीगेशन* की जांच की जाएगी। मिशन टोटल सेग्रीगेशन के तहत शहर वासियों से सूखा गीला कचरा अलग करने की अपील की जा रही है। इसमें पदाधिकारियों के द्वारा भी आमजनों को भी मिशन टोटल सेग्रीगेशन को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पटना नगर निगम द्वारा मिशन टोटल सेग्रिगेशन के तहत आमवासियों को कचरे का वर्गीकरण, सुखा और गीला कचरा अलग करने के तरीके, गीले कचरा के निष्पादन के तरीके (खाद बनाने), कचरे का पुनर्चक्रण (रिसाईकिलिंग) के लिए जागरूक किया जाएगा।पटना नगर निगम द्वारा कर्मियों को एक विशेष लॉग बुक भी दिया गया है जिसमें वह शहर में घूमने वाली डोर टू डोर गाड़ियों के रूट, वार्ड में पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्थल एवं उन तक पहुंचने का समय भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही कर्मियों द्वारा आम जन सुखा गीला कचरा अलग दे रहे या नहीं नोट कर चिन्हित भी किया जा रहा है। बतादे कि पटना नगर निगम द्वारा 31 दिसंबर के बाद सूखा गीला कचरा अलग कर नहीं देने पर कचरा नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही जुर्माना भी लगेगा।