नई दिल्ली: इन दिनों पडोसी देश बांग्लादेश में उपजे विवाद का असर भारत में भी दिखाई दे रहा है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के विरुद्ध हिंसा और अत्याचार का मामला अब सिर्फ राजनीतिक नहीं रहा बल्कि अब इसका असर खेल पर भी पड़ने लगा है। बीते दिनों IPL के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान की टीम के द्वारा एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदे जाने का विरोध पूरे देश में शुरू हो गया था। अब इस मामले का संज्ञान BCCI ने लिया और बड़ा आदेश जारी किया है। BCCI का यह आदेश शाहरुख़ खान की टीम KKR के लिए एक झटका से कम नहीं है।
दरअसल BCCI ने IPL 2026 के लिए KKR के द्वारा ख़रीदे गए बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से हटाने की बात कही है। मामले में BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि हाल के दिनों में जो घटनाएं सामने आई है उसे देखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति की हत्या दुखद है और इस वजह से दोनों देशों के बीच भावनात्मक माहौल काफी संवेदनशील हो गया है। इसी वजह से बोर्ड ने मौजूदा हालत से खेल को दूर रखने के लिए बांग्लादेशी खिलाडी मुस्ताफिजुर रहमान को IPL टीम से अलग रखने की हिदायत KKR को दी है।
यह भी पढ़ें - विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग पहुंचा बिहार, इस मंदिर में होगा स्थापित, पूजा अर्चना के साथ...
BCCI ने KKR को एक विकल्प दिया है कि हटाये जा रहे खिलाडी की जगह अगर टीम चाहे तो किसी अन्य देशी या विदेशी खिलाडी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है, ताकि टीम का संतुलन बरक़रार रहे। BCCI के सचिव ने कहा कि IPL जैसे टूर्नामेंट का टीम संयोजन काफी अहम है और ऐसे में रिप्लेसमेंट की अनुमति दी जा सकती है। बता दें कि KKR ने मुस्ताफिजुर रहमान को दो करोड़ रूपये बेस प्राइस के आधार पर नीलामी में 9.20 करोड़ रूपये में खरीदा था।
यह भी पढ़ें - नशे ने मचा दिया परिवार में कोहराम, बेटे की मौत पर रोते हुए मां की भी चली गई जान...