चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार पारी खेली. जिसका नतीजा यह हुआ कि, फाइनल में उन्होंने जीत हासिल की और ट्रॉफी अपने नाम कर ली. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया था. तो वहीं, अब बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को खुश करते हुए खजाना खोल दिया है. दरअसल, बीसीसीआई ने पूरी टीम के लिए कैश प्राइज की घोषणा की है. यह रकम खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच और सपोर्ट स्टाफ को भी मिलेगी. जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है.
इधर, बीसीसीआई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कहा, ''भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जीत पर 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है.'' प्राइज मनी खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ, चयन समिति के सदस्यों को भी मिलेगा. वहीं, अगर खिलाड़ियों की सैलरी को देखें तो यह ग्रेड के हिसाब से मिलती है. ए प्लस ग्रेड के खिलाड़ियों की सैलरी सबसे ज्यादा होती है. लेकिन प्राइज मनी का मामला अलग होता है.
हालांकि, खिलाड़ियों को बीसीसीआई कैश प्राइज किस तरह से देगी इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन सभी प्लेयर्स को समान रूप से पैसा दिया जा सकता है. बता दें कि, टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. उसने इसके बाद फाइनल में भी कमाल का प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 251 रन बनाए थे. इस दौरान डेरिल मिशेल ने 63 रनों की पारी खेली थी. इसके जवाब में भारत ने 49 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया था. फाइनल में रोहित ने 76 रनों की शानदार पारी खेली थी. श्रेयस अय्यर ने 48 रनों का योगदान दिया था.